नशे में धुत एम्बुलेंस चालक गिरफ्तार, सात गुना अधिक पाई गई शराब की मात्रा
शिवपुरी में मंगलवार को यातायात पुलिस ने एक एम्बुलेंस चालक को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा। जांच में चालक के शरीर में अनुमत सीमा से सात गुना अधिक अल्कोहल की मात्रा पाई गई। वाहन को जब्त कर चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।
पकड़े गए चालक की पहचान ग्राम सैजवारा निवासी भानू धाकड़ के रूप में हुई है, जो 108 सेवा की एम्बुलेंस चला रहा था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें