सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर कसेगा शिकंजा: ग्रुप एडमिन भी होंगे जिम्मेदार, शिवपुरी कलेक्टर का सख्त आदेश
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्टों को लेकर शिवपुरी जिला प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर कहा कि किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट के प्रसार पर कड़ी कार्रवाई होगी।
आदेश में ग्रुप एडमिन को भी जिम्मेदार ठहराया गया है। धार्मिक या जातिगत भावनाएं भड़काने वाली पोस्टों पर IT एक्ट और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना पुष्टि कोई जानकारी साझा न करें।
एक टिप्पणी भेजें