शिवपुरी में दो सड़क हादसे: डांसरों की कार पलटी, टोल से बचने वाला ट्रक मकान में घुसा
शिवपुरी: रविवार सुबह शिवपुरी जिले के कोलारस में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं। पहली घटना इंदार थाना क्षेत्र में हुई, जहाँ महिला कलाकारों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दूसरी घटना में, टोल बचाने के चक्कर में एक ट्रक एक ग्रामीण के घर में जा घुसा।
डांसरों की कार पलटी:
सुबह करीब 5 बजे, खतोरा रोड पर अलाउदी मोड़ के पास, ईसागढ़ के कदवाया में एक कार्यक्रम से लौट रही शिवपुरी की महिला डांसरों की टीम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार पलटने से चालक राम निवास और डांसर ज्योति, प्राची, प्रारसा और कल्लो घायल हो गईं। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
ट्रक मकान में घुसा:
पूरनखेड़ी में दूसरी घटना हुई। एक आयशर ट्रक का चालक टोल टैक्स बचाने के लिए मुख्य सड़क छोड़कर गांव के संकरे रास्ते से साखनौर जा रहा था। वाहन का संतुलन बिगड़ने से वह एक ग्रामीण के कच्चे मकान से टकरा गया। मकान क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।
एक टिप्पणी भेजें