खेत में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, 2 लाख की मांग: ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, महिला समेत 3 फरार
शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र में जमीन दिखाने के बहाने एक प्रॉपर्टी डीलर को जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। झांसी निवासी पुरुषोत्तम पटैरिया को खेत में बुलाकर धमकाया गया और जबरन एक महिला के साथ उसकी अश्लील वीडियो बनाई गई। इसके बदले आरोपी 2 लाख रुपए की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अरविंद उर्फ बाबी शर्मा, अनिल शर्मा और राजू जोशी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मास्टरमाइंड दयावती लोधी समेत तीन अन्य फरार हैं। पुलिस ने BNS की धारा 308(5) के तहत केस दर्ज कर संभावित ठिकानों पर दबिश तेज कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें