करोड़ों की धोखाधड़ी में तीन साल से लापता युवक पकड़ा गया, पिता पहले से सलाखों के पीछे
शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में बहुचर्चित बैंक फर्जीवाड़े के मुख्य अभियुक्त शिवम पाराशर को पुलिस ने लम्बे समय के बाद हिरासत में लिया है। इस व्यक्ति पर जिले की एक सहकारी संस्था में काम करते हुए भारी वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप है। वर्ष 2020-21 के दौरान आरोपी ने बैंक खातों का दुरुपयोग कर संस्थान को भारी चूना लगाया था।
कानून-व्यवस्था के लिए विशेष रूप से गठित टीम ने लापता आरोपी की तलाश जारी रखते हुए उसे आखिरकार दबोच लिया। खास बात यह है कि इस मामले में शिवम के पिता पहले ही कानूनी कार्यवाही के चलते जेल में हैं। इस मामले में अन्य स्टाफ सदस्यों की भूमिका की भी जांच चल रही है। आर्थिक अपराध शाखा ने लेन-देन और दस्तावेजों की गहन समीक्षा शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें